जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन न्यूज पोर्ट्ल ‘न्यूज क्लिक’ (Online news portal NEWS CLICK) के दिल्ली स्थित कार्यालय पर छापा मारे जाने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच एजेंसी ने ‘न्यूज क्लिक’ (NEWS CLICK) के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ (Editor-in-Chief Prabir Purkayastha) के घर पर भी छापा मारा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप (Allegations of money laundering) में यह छापेमारी की गई है।
प्रबीर पुरकायस्थ ने वर्ष 2009 में शुरू किया था पोर्टल
बता दें कि इस पोर्टल को वरिष्ठ पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ (Editor-in-Chief Prabir Purkayastha) ने वर्ष 2009 में शुरू किया था। अपनी कवरेज में मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ मुखर यह पोर्टल दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers protest) को कवर कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में ईडी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस पोर्टल को कुछ संदिग्ध विदेशी कंपनियों से फंडिंग की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।