नई दिल्ली। लाखों ग्राहकों ने सौ से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेस, स्पीकर्स, स्मार्टफोन, हेडफोन, लैपटॉप्स, फिटनेस ट्रैकर आदि पर एलेक्सा (Amazon Alexa) का उपयोग किया। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने भारत में एलेक्सा की तीसरी वर्षगांठ की घोषणा की। केवल तीन सालों में एलेक्सा सबसे ज्यादा चहेती वॉयस सेवा बन गई है। एलेक्सा (Amazon Alexa) के लिए कंट्री लीडर, अमेजन इंडिया पुनीष कुमार ने कहा कि चाहे लिविंग रूम में ईको डिवाइस हो 100 से ज्यादा एलेक्सा बिल्ट-इन डिवाइस हों या फिर आपका पसंदीदा स्मार्टफोन, यह देखकर खुशी होती है कि देश के कोने-कोने में हर आयुवर्ग के यूजर्स अपने दैनिक जीवन में एलेक्सा (Amazon Alexa) का उपयोग कर रहे हैं।
ये—ये काम करती है Amazon Alexa
संगीत बजाने से लेकर, अपने कामों की सूची बनाने, अलार्म सेट करने, बच्चों को कहानी सुनाने, स्मार्ट लाइट एवं उपकरण संचालित करने, अपने किंडल (Amazon Kindle) एवं सुनाई देने वाली ऑडियो बुक्स चलाने तथा मौसम का हाल, क्रिकेट स्कोर एवं अन्य उपयोगी जानकारी हाथों हाथ प्राप्त करने तक ग्राहकों ने पूरे दिन एलेक्सा के साथ बात की। 2019 के मुकाबले 2020 में उन्होंने एलेक्सा (Amazon Alexa) के साथ 67 प्रतिशत ज्यादा संवाद किया।