शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:16:52 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / शार्प के मल्टीफंक्शनल प्रिंटर सी-क्यूब आईटी
Sharp's Multifunctional Printer C-Cube IT

शार्प के मल्टीफंक्शनल प्रिंटर सी-क्यूब आईटी

नई दिल्ली। जापानी कंपनी शार्प कॉर्पोरेशन (Sharp Corporation) ने ऑफिस में उपयोग के लिए कंपैक्ट स्मार्ट कलर मल्टीफंक्शनल प्रिंटर (एमएफपी), बीपी-30सी25जैड के लॉन्च की घोषणा की। सी-क्यूब आईटी नाम का यह प्रिंटर अपनी तरह का सबसे छोटा बिजनेस कॉपियर है और खासकर एसएमई, शिक्षा, हैल्थकेयर, बीएफएसआई, कानूनी एवं कॉर्पोरेट कामों के लिए डिजाइन किया गया है। बीपी-30सी25जैड का अधिकतम खुदरा मूल्य 2,92,379 रुपए है। शार्प के बीपी-30सी25जैड में नियमित आकार के एमएफपी की सभी खूबियां स्टाइलिश डिजाइन के साथ छोटे पैकेज में उपलब्ध हैं।

‘फ्री टू फिट’ के सिद्धांत के साथ यह बहुउपयोगी एमएफपी

शार्प बिजनेस सिस्टम्स (Sharp Business Systems) के मैनेजिंग डायरेक्टर शिंजी मिनातोगवा ने बताया कि ‘फ्री टू फिट’ के सिद्धांत के साथ यह बहुउपयोगी एमएफपी नई जीवनशैली में किसी भी व्यवसाय और काम के प्रारूप में सुगमता से समाविष्ट होने के लिए डिजाइन किया गया है। बीपी-30सी25जैड बिल्ट-इन 100 शीट ‘रिवर्सिंग सिंगल पास फीडर’ के साथ कलर एवं ब्लैक/व्हाइट में 25 पेज प्रति मिनट तक की प्रिंट स्पीड प्रदान करता है, जिसके कारण जानकारी साझा करना बहुत आसान और तीव्र हो जाता है।

शार्प का 4के अल्ट्रा एचडी कोलेबोरेशन डिस्प्ले लॉन्च

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *