शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:04:14 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ओरिएंट की इमरजेंसी एलईडी लाइट्स  शृंखला
Emergency LED Lights Series of Orient

ओरिएंट की इमरजेंसी एलईडी लाइट्स  शृंखला

नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Orient Electric Limited) ने इमरजेंसी एलईडी लाइटिंग सोल्यूशंस (Emergency LED Lighting Solutions) की अपनी नई रेंज पेश की है। यह रेंज बिजली कटौती के समय चार घंटे तक का बैकअप लाइटिंग मुहैया कराती है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पुनीत धवन (Punit Dhawan) ने कहा कि इस रेंज में एलईडी बल्ब, एलईडी बैटन, एलईडी रिसेस पैनल और बल्कहेड शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल रेगुलर लाइटिंग स्रोत के तौर पर किया जा सकता है और जब बिजली कटौती होती है तो यह अपने आप इमरजेंसी मोड में शिफ्ट हो कर रोशनी प्रदान करती है।

25,000 घंटो तक की मेंटेनेंस फ्री लाइफ

इससे बिजली जाने की स्थिति में भी आप अपना सामान्य कामकाज जारी रख सकते हैं। ओरिएंट (Orient Electric) की नई इमरजेंसी एलईडी लाइट्स (Emergency LED Lighting) में इनबिल्ट बैटरी है, जो नियमित पावर सप्लाई के दौरान अपने आप चार्ज होती रहती है और जैसे ही बिजली जाती है, इमरजेंसी मोड एक्टिवेट हो जाता है। इनकी 25,000 घंटो तक की मेंटेनेंस फ्री लाइफ है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने पंखों की रेंज का विस्तार किया

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *