नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Orient Electric Limited) ने इमरजेंसी एलईडी लाइटिंग सोल्यूशंस (Emergency LED Lighting Solutions) की अपनी नई रेंज पेश की है। यह रेंज बिजली कटौती के समय चार घंटे तक का बैकअप लाइटिंग मुहैया कराती है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पुनीत धवन (Punit Dhawan) ने कहा कि इस रेंज में एलईडी बल्ब, एलईडी बैटन, एलईडी रिसेस पैनल और बल्कहेड शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल रेगुलर लाइटिंग स्रोत के तौर पर किया जा सकता है और जब बिजली कटौती होती है तो यह अपने आप इमरजेंसी मोड में शिफ्ट हो कर रोशनी प्रदान करती है।
25,000 घंटो तक की मेंटेनेंस फ्री लाइफ
इससे बिजली जाने की स्थिति में भी आप अपना सामान्य कामकाज जारी रख सकते हैं। ओरिएंट (Orient Electric) की नई इमरजेंसी एलईडी लाइट्स (Emergency LED Lighting) में इनबिल्ट बैटरी है, जो नियमित पावर सप्लाई के दौरान अपने आप चार्ज होती रहती है और जैसे ही बिजली जाती है, इमरजेंसी मोड एक्टिवेट हो जाता है। इनकी 25,000 घंटो तक की मेंटेनेंस फ्री लाइफ है।