नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया (Bmw motorad india) ने भारत में अपने अनूठे राइडिंग एक्सपीरियंस-बीएमडब्ल्यू मोटोराड सफारी 2021 (Bmw motorad safari 2021) की शुरुआत कर दी है। इस मोटोराड सफारी (Bmw motorad safari 2021) को केवल भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकल ओनर्स (BMW motorcycle owners) के लिए तैयार किया गया है और यह दो पहियों पर जबरदस्त राइडिंग एडवेंचर की पेशकश करेगी।
50 से अधिक विशेष रूप से तैयार राइडिंग एक्सपीरियंस का आयोजन
देशभर में 50 से अधिक विशेष रूप से तैयार राइडिंग एक्सपीरियंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को खोज और रोमांच का पूरा-पूरा अहसास मिलेगा और हर राइड देशभर के अलग-अलग गंतव्यों को एक्सप्लोर करेगी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) प्रेसिडेंट विक्रम पावाह (President Vikram Pavah) ने कहा कि इस सीरीज की शुरूआत 29-31 जनवरी 2021 को जयपुर से बीकानेर के लिए बीएमडब्ल्यू मोटोराड डेजर्ट सफारी (BMW Motorad Desert Safari) के साथ हुई।