कोलकाता। श्री सीमेंट (Shree cement) की तरफ से बुजुर्गों की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम (CSR Project Pranam) की शुरुआत की गई। यहां वरिष्ठ नागरिकों को एक बड़ा सहारा प्राप्त होता है, जिससे हमेशा हमे नई शक्ति प्राप्त होती रहती है। पुलिस कमिश्नर आइपीएस अनुज शर्मा ने ‘प्रणाम के नये कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। प्रणाम परियोजना कोलकाता के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अद्वितीय सामुदायिक-सेवा मॉडल है। इसे कोलकाता पुलिस एवं शहर-आधारित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के सहयोग से चलाया जा रहा है।
वर्ष 2010 में प्रणाम की स्थापना
वर्ष 2010 में प्रणाम की स्थापना के बाद से ही ‘द बंगाल (The bangal) और श्री सीमेंट’ (Shree cement) इसका समर्थन कर रहे हैं। मौजूदा समय में लगभग 20,000 वरिष्ठ नागरिक प्रणाम के पंजीकृत सदस्य हैं। श्री सीमेंट (Shree cement) के प्रबंध निदेशक हरिमोहन बांगड़ (Harimohan Bangar) ने कहा कि इसकी बड़ी सफलता के कारण अब अपने क्षेत्र का विस्तार करने और अधिक वरिष्ठ नागरिकों को कवर करने का आवेदन के साथ इससे जुडऩे के लिए हजारों आवेदन रोजाना प्राप्त हो रहे हैं।
श्री सीमेंट के ‘प्रोजेक्ट नमन की शुरुआत, शहीद जवानों के परिजन को मुफ्त सीमेंट