सोमवार, नवंबर 25 2024 | 06:14:55 PM
Breaking News
Home / बाजार / आयु एप अब वेब वर्जन में भी उपलब्ध
aayu app now also available in web version

आयु एप अब वेब वर्जन में भी उपलब्ध

नई दिल्ली। हैल्थकेयर नेटवर्क आयु एप (aayu app) अब वेब वर्जन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आयु.एप (www.aayu.app) द्वारा उपलब्ध है, जो भारत के हर कोने में भरोसेमंद व किफायती हैल्थकेयर प्रदान करेगा। वेब वर्जन यानि आयु एप (aayu app) ने डॉक्टर से परामर्श (online doctor consultation) लेना बहुत आसान बना दिया है। यूजर को अपने फोन ब्राउजर के केवल आयु एप (aayu app) टाइप करना होगा, फिर वह एक ही क्लिक में डॉक्टर से परामर्श (online doctor consultation) लेना शुरू कर सकता है। इसके लिए एप (aayu app) को डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं होगी।

5000 विशेषज्ञ online doctor consultation

मेडकॉड्र्स (Medcords) के संस्थापक श्रेयांस मेहता (Shreyans Mehta) ने बताया कि आयु एप का यह नया वर्जन उन शहरों के लिए है, जहां लोग अभी भी 2जी नेटवर्क, फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आयु.एप (www.aayu.app) यूजर मिनटों में डॉक्टर से बात कर सकेंगे। टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर वेब वर्जन भारत में 33$ विशेषज्ञताओं के 5000 विशेषज्ञ डॉक्टर (online doctor consultation) आपकी उंगलियों पर उपलब्ध कराएगा। यूजर्स अपने नजदीकी स्थानीय मेडिकल स्टोर से दवाइयां (medicines from online medical store) ऑर्डर कर सकेंगे और आयु के एप (aayu app) वर्जन का उपयोग कर कुछ ही मिनटों में उन्हें अपने घर मंगा सकेंगे।

मिलते-जुलते ब्रांड वाली दवाओं की बिक्री पर बैन

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *