नई दिल्ली। होम अप्लायंसेस एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांड हायर (Haier electronic) ने 5 स्टार शृंखला में डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर्स (haier Refrigerators) के 14 नए वैरिएंट प्रस्तुत किए है, जो अप्लायंसेस की विस्तृत शृंखला में प्रीमियम उत्कृष्टता का समावेश करेंगे। यह नई शृंखला 195 लीटर क्षमता में 6 ग्लास, 6 फ्लोरल एवं 2 प्लेन मोडिफिकेशन के साथ मिलेगी। ये रेफ्रिजरेटर (haier Refrigerators) इन्वर्टर कम्प्रेसर के साथ आते है, जो बिजली की काफी बचत करते है।
5 Star Refrigerators प्रतिदिन 0.3 यूनिट से भी कम बिजली
नई 5 स्टार (haier Refrigerators 5 Star) शृंखला प्रतिदिन 0.3 यूनिट से भी कम बिजली लेती है। इसलिए उपभोक्ता 60 प्रतिशत पैसा बचा सकते हैं, यानि 10 साल की अवधि में अन्य प्रतिद्वंदी फ्रिज के मुकाबले 13,860 रुपए की बचत कर सकते हैं। हायर अप्लायंसेस इंडिया (haier Appliances India) के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगेंजान (Eric Braganzaan) ने कहा कि रेफ्रिजरेटर्स में फ्रीजर के अंदर स्पेशल एयरफ्लो वेंट है, जो बेहतर कूलिंग बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा, कनेक्ट होम इन्वर्टर फीचर पॉवर कट्स के दौरान होम इन्वर्टर के साथ ऑटोमैटिक कनेक्शन स्थापित करता है, ताकि आपको निरंतर कूलिंग मिलती रहे।