गेटे-इंस्टीट्यूट की वर्चुअल प्रिंसिपल्स कॉन्फरेंस
नई दिल्ली। गेटे-इंस्टीट्यूट (Goethe-Institute’s) ने पहला वर्चुअल पीएएससीएच प्रिंसिपल्स कॉन्फरेंस साउथ एशिया नॉर्थ 2021 (Virtual PASCH Principles Conference South Asia North 2021) ‘द जर्मन वेज एण्ड द वेज विद जर्मन (The german wedge and the wedge with german) का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्देश्य गेटे.इंस्टीट्यूट (Goethe-Institute’s) समर्थित उत्तर दक्षिण एशियाई क्षेत्र के पीएससीएच स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एकजुट करना है।
तीन दिवसीय सम्मेलन में पीएएससीएच की पहल और इसके लक्ष्यों और इनके परिणामस्वरूप दक्षिण एशियाई विद्यार्थियों और उनके स्कूल के प्रिंसिपलों के लिए सही नजरिये पर विस्तृत-विमर्श किया गया। पीएएससीएच प्रमुख वेरोनिका तारान्जिन्स्काजा (PASCH head Veronica Taranjinskaja) ने कहा कि हम भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और ईरान के स्कूलों के प्रिंसिपलो और उनके प्रतिनिधियों के बीच अंतरंग संवाद का आयोजन कर पाए।