नई दिल्ली। अमेजन (amazon) ने अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल (Amazon Global selling Propel) के लॉन्च की घोषणा की। यह एक पहल है जिसे उभरते हुए इंडियन ब्रांड्स और स्टार्टअप्स को दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए समर्पित सहयोग प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। कन्ज्यूमर प्रोडक्ट््स के अरली स्टेज स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करने का एक्सेलरेटर प्रोग्राम लॉन्च करने और अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल (Amazon Global selling Propel) के जरिए इंडियन प्रोडक्ट््स को ग्लोबल मार्केट में इंटरनेशनल ब्रांड्स बनाने के लिए अमेजन ने स्टार्टअप इंडिया के साथ साझेदारी की है।
मेंटरशिप बोर्ड का गठन
स्टार्टअप एक्सेलरेटर के एक हिस्से के रूप में अमेजन (amazon) ने इंडिया और दुनिया भर के अमेजन लीडर्स, स्टार्टअप इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया के वीसीज और सीनियर लीडर्स के साथ मिलकर एक मेंटरशिप बोर्ड का गठन किया है, जो उभरते ब्रांड्स के साथ इंगेज होंगे और उन्हें ग्लोबल डिमांड पैटर्न पर 1:1 मेंटरशिप उपलब्ध करवाकर ई-कॉमर्स (E-commerce) के माध्यम से सक्सेसफुल एक्सपोर्ट बिजनेस स्थापित करने के संसाधन प्रदान करेंगे।