शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:07:28 PM
Breaking News
Home / बाजार / ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम लगाने की तैयारी में सरकार
Government preparing to curb e-commerce companies

ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम लगाने की तैयारी में सरकार

मुंबई। सरकार ई-कॉमर्स (E-commerce) में एफडीआई नियमों (FDI Rules) को और कड़ा करने की तैयारी कर रही है। सरकार नए नियमों के जरिये ऑनलाइन मार्केट प्लेस की ओर से बनाई कंपनियों को अपने ही मार्केट प्लेस में ट्रेड करने से रोक सकती है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) ने कहा कि ई-प्लेटफॉर्म को अपने ही प्लेटफॉर्म में सामान बेचने वाली कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति नहीं होगी।

ई-कॉमर्स कंपनियां नहीं कर रही नियमों का पालन

विभाग के अधिकारी ने कहा है कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां (E-commerce Companies) इस संबंध में नियमों का पालन नहीं कर रही हैं और अपने यहां सामान बेचने वाली कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने में लगी हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce Companies) को अपने प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने से रोक दिया गया था। उन कंपनियों (E-commerce Companies) को भी सामान बेचने से रोक दिया गया था, जिनकी इन्वेंट्री का नियंत्रण इन मार्केट प्लेस के हाथ में होता है। इसमें कहा गया था कि अगर किसी वेंडर की 25 फीसदी से ज्यादा परचेजिंग एक ही मार्केट प्लेस से होती है तो माना जाएगा कि उसकी इन्वेंट्री उसी की ओर से नियंत्रित हो रही है।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *