नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) का भारत में सबसे सफल मॉडल होंडा सिटी Car (Honda City Car) कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान मिड-साइज सेडान (Mid-size sedan) सेगमेंट में सेल्स के मामले सबसे आगे रही। जनवरी से दिसंबर 2020 तक कंपनी ने कुल 21,826 यूनिट्स होंडा सिटी कारों (Honda City Car) की बिक्र की। होंडा (Honda Cars) की भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार (Honda City Car) मॉडल होने की सच्ची विरासत के साथ, ऑल न्यू 5जी जनरेशन सिटी (All new 5g generation honda city) को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था।
इस सेगमेंट की ग्रोथ 10 प्रतिशत दर्ज
राजेश गोयल (Rajesh Goyal), सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) ने कहा, सिटी (Honda City Car) ब्रांड भारत में होंडा (Honda) का पर्याय बन गया है। जुलाई में ऑल न्यू 5जी जनरेशन सिटी (All new 5g generation honda city) के लॉन्च के बाद दिसंबर 2020 तक इस सेगमेंट की ग्रोथ 10 प्रतिशत दर्ज की गई।