नई दिल्ली। अडाणी समूह (Adani Group) ने शनिवार को बैंकों का कर्ज नहीं (Adani Group bank loan) चुकाने के आरोपों को खारिज कर दिया। समूह (Adani Group) ने कहा कि उसे अस्तित्व में आये तीन दशक हो गये हैं। इस दौरान उसका रिकॉर्ड बेदाग रहा है। एक भी बैंक कर्ज गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) (Adani Group bank loan) नहीं बना है। ट्विटर पर जारी बयान में समूह (Adani Group) ने कहा कि उसने देश में बड़ी बुनियादी ढांचा संपत्तियों का निर्माण किया है और इसके लिए मजबूत कामकाज के संचालन तथा पूंजी प्रबंधन प्रक्रियाओं को अपनाया है।
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एनपीए का उठाया था सवाल
मालूम हो कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) ने शुक्रवार को अडाणी समूह (Adani Group) के एनपीए के बारे ट्वीट कर कहा था कि अडाणी (Adani Group) पर अब बैंकों का 4.5 लाख करोड़ रुपये का एनपीए (adani group loan NPA) है। यदि मैं गलत हूं तो उसे सुधारें। फिर भी 2016 से उनकी संपत्ति हर दो साल में दोगुना हो रही है। वह बैंकों के बकाये का भुगतान क्यों नहीं कर रहे? जैसे उन्होंने छह हवाईअड्डे (adani airport) खरीदे हैं, वैसे ही वह उन बैंकों को भी खरीद लेंगे, जिनका कर्ज बकाया है। अडाणी (Adani) ने शनिवार को स्वामी के ट्वीट में बताये गये आंकड़ों को ‘गलत और काल्पनिक’ बताया|
फ्रांस की कंपनी ने दी SBI को धमकी, अगर अडानी को लोन दिया तो…