जयपुर। साल 2021 का पहला आईपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IPO Indian Railway Finance Corporation) लेकर आ रही है। ऐसा पहली बार होगा कि किसी पीएसयू NBFC कंपनी का आईपीओ (PSU NBFC Company IPO) आ रहा है। यह आईपीओ (IRFC IPO) 18 जनवरी से 20 जनवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी का बाजार से 4600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने आईपीओ (IRFC IPO) के लिए प्राइस बैंड 25 से 26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ (IRFC IPO) में 178.20 करोड़ शेयर होंगे। इसमें 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि सरकार 59.40 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएगी। आईआरएफसी के आईपीओ (IRFC IPO) के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये फेस वैल्यू पर 25-26 रुपये प्रति शेयर (IPO IRFC issue price) तय किया है।
कम से कम 575 इक्विटी शेयरों के लिए बिड करना जरूरी
इस इश्यू (IPO IRFC issue price) में कम से कम 575 इक्विटी शेयरों के लिए बिड करना जरूरी होगा। यानी 575 शेयरों का एक लॉट होगा। अधिकतम 13 लॉट के लिए आईपीओ (IRFC IPO) में पैसा लगाया जा सकता है। इस आईपीओ में 50 फीसद इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (Issue qualified institutional buyers) (QIB) के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसद हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए है। 35 फीसद हिस्सा रिटेल निवशकों के लिए रिजर्व है।