नई दिल्ली। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी (Corona pandemic) के बाद अब अर्थव्यस्था में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है, जिसका मुख्य कारण है देश व विश्वभर की सरकारों द्वारा उढ़ाये गए कदम। जयपुर की स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जीसीएल सिक्युरिटीज लिमिटेड (Stock Broking Company GCL Securities Limited) की एक रिसर्च के अनुसार, अब बाजार में लिक्विडिटी आ रही है, जिसमें सरकार द्वारा उठाये गए कदम अहम भूमिका निभा रहे है।
बाजार में लिक्विडिटी का फ्लो बढ़ता नजर आ रहा
जीसीएल सिक्युरिटीज लिमिटेड (GCL Securities Limited) के वाइस-चेयरमैन रवि सिंघल (Ravi singhal) ने बताया कि भारत सहित दुनियाभर के देशों ने कई पैकेजेस की घोषणा की, जिसके बाद बाजार में लिक्विडिटी का फ्लो बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में वर्ष 2021 में इक्विटी (Equity), सोने (Gold) और प्रॉपर्टी (Property) में निवेश (Investment) सुरक्षित होगा और बेहतर रिटर्न भी देगा।