नई दिल्ली। इंटरनेट (Internet) बंद होने से सारी ऑनलाइन गतिविधियां रुक जाती हैं। पिछले साल इंटरनेट बंद होने से भारत को 2.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, जो दुनिया में सबसे अधिक है। दुनियाभर में इंटरनेट (Internet) बंद होने से कुल 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, उसका तीन-चौथाई हिस्सा भारत (India) के हिस्से में आया। ब्रिटेन के डिजिटल प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप (Digital Privacy and Security Research Group) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को 2020 में इंटरनेट बंद होने से 2019 की तुलना में दोगुना ज्यादा नुकसान हुआ।
भारत 21 देशों लगाई इंटरनेट पर पाबंदी
इस स्टडी में चीन (China) और उत्तर कोरिया (North korea) जैसे देशों को शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि रिसर्चरों ने सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी का सहारा लिया। भारत उन 21 देशों में टॉप पर रहा, जिन्होंने इंटरनेट पर पाबंदी लगाई। रिपोर्ट के मुताबिक भारत (India) ने जो पाबंदियां 2019 में लगाई थी वह 2020 में भी जारी रही।
इस्पात क्षेत्र के प्रमुख कच्चे माल पर सीमा शुल्क में राहत की मांग