शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:16:28 AM
Breaking News
Home / रीजनल / आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में मास्टरक्लास
Masterclass at IIHMR University

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में मास्टरक्लास

जयपुर। वर्तमान वैश्विक महामारी के दौर में डिजिटल शिक्षा और ज्ञान को साझा करने की जरूरत को रेखांकित करते हुए हैल्थकेयर और रिसर्च के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी (Institute IIHMR University) ने कैडिला फार्मास्यूटिकल्स (Cadila Pharmaceuticals) के साथ मिलकर ‘हैल्थकेयर मार्केटिंग – लेसंस एंड ट्रेंड्स विषय पर एक डिजिटल मास्टरक्लास (Digital masterclass) का आयोजन किया। 4 जनवरी को आयोजित डिजिटल मास्टरक्लास (Digital masterclass) के दौरान स्वस्थ राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल करने पर विचार-विमर्श किया गया।

डिजिटल मास्टरक्लास का आयोजन

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी (IIHMR University) ने अपने विद्यार्थियों के ज्ञान को व्यापक बनाने और दुनियाभर में विभिन्न हैल्थकेयर विश्वविद्यालयों के पेशेवरों के साथ उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के लिहाज से डिजिटल मास्टरक्लास (Digital masterclass) का आयोजन किया। साथ ही यह प्रतिष्ठित स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञों के साथ छात्रों को जोडऩे की दिशा में की गई एक पहल है। डॉ. डी. के. मंगल, डीन रिसर्च, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने वक्ताओं का स्वागत किया और चर्चा के लिए सत्र की शुरुआत की। डॉ. सौरभ कुमार, डीन एसपीएम, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर ने सत्र का संचालन करते हुए कहा, ‘हैल्थकेयर मार्केटिंग से संबंधित मास्टरक्लास (Digital masterclass) के हमारे एजेंडे में देश में स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा के लिहाज से जनसमूह के लिए संदेश गढऩा और संवाद करना शामिल था।

मुश्किल है लेकिन ये 7 हुनर सीख लिये तो सफलता आपके कदम चूमेगी

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *