बुधवार, अप्रैल 16 2025 | 02:15:18 PM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / चार्जिंग के दौरान फटा एमआई स्मार्ट फोन, कहीं आप तो नहीं करते यह बड़ी गलती

चार्जिंग के दौरान फटा एमआई स्मार्ट फोन, कहीं आप तो नहीं करते यह बड़ी गलती


जयपुर. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी के ए 1 के चार्जिंग के दौरान फटने की खबर सामने आई है। रात में चार्ज करते एमआई ए 1 हैंडसेट ब्लास्ट कर गया। इस हैंडसेट का मालिक अकसर रात को अपने एमआई ए 1 हैंडसेट को चार्ज में लगाता था लेकिन एक दिन तेज धमाके के कारण उसकी नींद खुल गई। यह धमाका एमआई ए 1 के फटने से हुआ था। पहले उसने इस धमाके को नजरअंदाज किया फिर सोने चला गया। अगली सुबह उसने पाया कि फोन की हालत बेहद ही खस्ता थी। इस यूजर ने कहा है कि फोन में हीटिंग या कोई और समस्या नहीं थी। यूजर के मुताबिक उनके दोस्त से यह स्मार्टफोन 8 महीने पहले खरीदा था। यूजर ने शिकायत के साथ ब्लास्ट डैमेज फोन की तस्वीरें पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे यूजर्स को एमआई ए 1 को पास में रखकर न सोने की सलाह दी है। कंपनी ने इस फोन ब्लास्ट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी की ओर से इस घटना को स्वीकार कर लिया गया है क्योंकि इस पोस्ट पर अंडर डिसकशन स्टैंप देखा जा सकता है। एमआई ने पिछले साल अगस्त में ए 1 लॉन्च किया था।

Check Also

छोटा ऋण, बड़ा प्रभाव: ‘चेक आउट फाइनेंसिंग’ भारत की उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ावा दे रहा

Jaipur. महामारी के प्रभाव के बीच, भारत में एक अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *