नई दिल्ली। रियलमी (Realme) ने अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में नए उत्पाद शामिल किए। रियलमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने कहा कि रियलमी वॉच एस सीरीज (Realme watch S series) में दो स्मार्टवॉच, रियलमी वॉच एस (Realme watch S) एवं रियलमी वॉच एस प्रो (Realme watch S Pro) हैं। रियलमी वॉच एस प्रो (Realme watch S Pro) पहली रियलमी वॉच है, जो स्टेनलेस स्टील की बनी है, पहली बार एडवांस्ड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ 3.5 सेमी एमोलेड टच स्क्रीन, 15 स्पोटर््स मोड, 5 एटीएमए जीपीएस सेंसर और 420 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्ध होगी।
Realme watch S series sale
9999 रुपए में वॉच एस प्रो (Realme watch S Pro) की पहली फ्लैश सेल 29 दिसंबर को रियलमीडॉटकॉम (Realme.com) एवं फ्लिपकार्ट (Flipkart.com) पर होगी। रियलमी वॉच एस सेगमेंट (Realme watch S) में सबसे उपयोगी स्मार्टवॉच है, जो 3.3 सेमी विशाल कलर टचस्क्रीन, हार्ट रेट एवं एसपीओ2 मॉनिटर, 16 स्पोटर््स मोड तथा 390 एमएएच की बैटरी के साथ आती है। इस वॉच (Realme watch S sale) का मूल्य 4999 रुपए है। इसकी पहली सेल 28 दिसंबर को होगी। रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन को जोस लिवाई के सहयोग से डिजाइन किया गया है और यह यूजर्स को 4999 रुपए में 8 जनवरी से मिलेगा।