नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अधिकांश प्रमुख कंपनियों का अग्रिम कर भुगतान पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले दो अंक में बढ़ा है। इससे संकेत मिलता है कि उद्योग जगत सुधार की राह पर अग्रसर है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन्फोसिस (Infosys) ने पहली तीन तिमाहियों में पिछले साल की तुलना में 19 फीसदी ज्यादा 3,550 करोड़ रुपये का कर चुकाया है। टेक महिंद्रा ने भी 14.5 फीसदी ज्यादा 870 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया है। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 4,190 करोड़ रुपये का कर दिया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.7 फीसदी कम है।
निजी क्षेत्र के बैंकों कर भुगतान
इसी तरह निजी क्षेत्र के बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) ने 2,975 करोड़ रुपये का कर दिया है जो पिछले साल के मुकाबले 16.6 फीसदी अधिक है। कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank) 15.5 फीसदी ज्यादा 1,710 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने 3.3 फीसदी अधिक 8,750 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया है।
चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में अधिक
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में अधिक कर दिया है। इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) ने 1,640 करोड़ रुपये, एसबीआई (SBI) ने 7,081 करोड़ रुपये कर का भुगतान किया है। एलआईसी (LIC) ने 0.5 फीसदी ज्यादा 7,401 करोड़ रुपये का अग्रिम कर दिया है।
सूचना-प्रसारण मंत्री ने की तीन बड़ी घोषणाएं, दुनिया में यूं बढ़ेगा भारत का दबदबा