मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन (Actor Hrithik Roshan) द्वारा चार वर्ष पहले दर्ज करवाए गए अभिनेत्री कंगना रनोत (Kangana Ranot) से जुड़े एक मामले को अपराध खुफिया इकाई के पास स्थानांतरित कर दिया गया है। मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बताया। दअरसल, ऋतिक ने साल 2016 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें यह कहा था कि एक व्यक्ति उनके नाम पर एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करके अभिनेत्री कंगना रनोत (Kangana Ranot) से कथित तौर पर बात करता है।
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस थाने में दर्ज मामला
अधिकारी ने बताया कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के वकील ने इस मामले में लंबित जांच को लेकर मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह से मुलाकात की थी। इस शिकायत के संबंध में मामला बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex) के साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस के फॉरेंसिक विशेषज्ञ अमेरिका की उक्त ई-मेल आईडी के बारे में कोई तथ्य नहीं जुटा पाए थे।