जयपुर. क्वांटम एक्टिविज्म मूवमेंट के संस्थापक और क्वांटम एक्टिविज्म और कॉन्शसनैस पर अपने शोध के लिए प्रसिद्ध डॉ अमित गोस्वामी को भारत में अपने समर्थकों की एक टीम का साथ हासिल हुआ है। यह टीम क्वांटम एक्टिविज्म की अवधारणा को और आगे बढ़ाने का काम करेगी। इस टीम में निदेशक अनुसंधान और शिक्षा आईआईटीयन अनिल सिन्हा भी शामिल हैं। फाउंडेशन की टीम में एकीकृत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ वैलेंटाइना ओनिसर भी शामिल हैं, जो दुनिया भर में डॉ अमित गोस्वामी के साथ क्वांटम एक्टिविज्म सिखाती हैं। जयपुर के एक कारोबारी क्वांटम एक्टिविज्म ग्राम फाउंडेशन के सीईओ दिनेश कुकरेजा स्वयं क्वांटम एक्टिविज्म मूवमेंट से जुड़े हैं। उन्होंने क्वांटम अवधारणाओं पर 300 एकड़ के गांव की स्थापना के सपने को साकार करने के लिए क्वांटम एक्टिविज्म विलेज फाउंडेशन के नाम से एक कंपनी की स्थापना की है। इस कोर्स में दो सेमेस्टर होंगे, पहले सेमेस्टर में स्व-विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और दूसरे सेमेस्टर में पेशेवर विकास और एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। एक साल के इस पाठ्यक्रम में 20 दिनों का गहन कक्षा शिक्षण सत्र शामिल होगा। 12 देशों से आए 40 विद्यार्थियों के पहले बैच ने पिछले महीने कोर्स प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है।
