नई दिल्ली. अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी ने व्हील्स ऑफ चेंज पहल के तहत गोल्डन क्वाड्रिलेटरल जीक्यू राइड को रवाना किया। यह पहल बालिकाओं की शिक्षा पर केन्द्रित है। इंडियन मोटरसाकिल के ग्राहक देश के 15 शहरों का दौरा करेंगे और बालिकाओं की शिक्षा हेतु धन एकत्रित करेंगे तथा साथ ही कई स्कूलों में एजुकेशनल किट भी बांटेंगे। जीक्यू राइड को इंडियन मोटरसाइकिल दिल्ली से रवाना किया गया और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा। पोलारिस इंडिया प्रा. लि. के कंट्री हैड और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज दूबे ने सशक्तिकरण की इस पहल पर कहा इंडियन मोटरसाइकिल में हम बदलाव के लिए कुछ करना चाहते है और बालिकाओं को शिक्षित बनाने के इस नेक कार्य हेतु सहयोग देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पिछले साल आयोजित की गई राइड बहुत कामयाब रही और हम भारत के स्कूलों में योगदान करने में सक्षम हुए। इस वर्ष जीक्यू राइड के जरिए हमारा लक्ष्य 15 शहरों में पहुंचने का है।
Tags hindi news for indian motorcycle hindi samachar indian motorcycle polaris delhi polaris india
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …