नई दिल्ली। दुनिया के टॉप 10 रईसों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) कर्ज तले इतना दब चुके हैं कि उनकी 5 कंपनियां बिकने को तैयार हैं. अनिल अंबानी की ADAG की पांच कंपनियों के लिए बोलियां मंगवाई गईं हैं.
अनिल अंबानी की 5 कंपनियां बिकने की कगार पर
अनिल अंबानी की (Anil Ambani) ADAG की वो 5 कंपनियां जो बिकने की कगार पर पहुंची हैं, इनमें रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance), रिलायंस निप्पॉन लाइफ इश्योरेंस (Reliance Nippon Life Insurance), रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities), रिलायंस फाइनेंशियल (Reliance Financial) और रिलायंस एसेट कंस्ट्रक्शन (Reliance Asset Construction) शामिल हैं. ये पांचों कंपनियां रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की सब्सिडिरी कंपनियां हैं, जो कि रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है.
बिकने वाली हैं ये ADAG की ये कंपनियां
- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance)
- रिलायंस निप्पॉन लाइफ इश्योरेंस (Reliance Nippon Life Insurance)
- रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities)
- रिलायंस फाइनेंशियल (Reliance Financial)
- रिलायंस एसेट कंस्ट्रक्शन (Reliance Asset Construction)
खरीदारों को 17 दिसंबर तक मौका
रिलायंस कैपिटल (Reliance capital) ने कहा है कि डिबेंचर होल्डर्स समिति ने कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियों के लिए बोली देने की आखिरी तारीख को 1 दिसंबर से बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया है. जो भी खरीदार जो इन कंपनियों को खरीदने में रुचि रखते हैं वो 17 दिसंबर तक एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EoI) जमा कर सकते हैं या एक तरह से बोली लगा सकते हैं. बाकी किसी शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.