नई दिल्ली। 17वें कन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (Confederation of Indian Industries) (सीआईआई) के वैश्विक एसएमई बिजनेस समिट के अवसर पर, अमेजन (Amazon) और सीआईआई (CII) ने ई-कॉमर्स के लाभों को पूरे भारत में 10 राज्यों के माइक्रो स्मॉल और मीडियम एंटप्राइजेज तक पहुंचाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। अमेजन डॉट इन (amazon.in) और सीआईआई (CII) एमएसएमई मंत्रालय (MSME Ministry) के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि इन राज्यों के लाखों एमएसएमईभारत में और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकें।
कार्यशालाएं और मास्टरक्लास आयोजित
एमओयू के अनुसार ऑनलाइन बिक्री करने में एमएसएमई (MSME) को सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण, कार्यशालाएं और मास्टरक्लास आयोजित करेंगे। अमेजन इंडिया (Amazon India) के सीनियर वीपी अमित अग्रवाल ने कहा कि हम भारत में और दुनिया भर में अपने बिजनेस के निर्माण और उसे बड़े पैमाने ले जाने के लिए सही जानकारी, टूल्स और टेक्नोलॉजी के साथ पूरे भारत के एमएसएमई (MSME) को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।