नई दिल्ली। देश के बड़े रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) से ट्रेन से सफर करना (Train Travel) महंगा हो सकता है. खबरों के मुताबिक सरकार इसी महीने (December 2020) बड़े स्टेशन से यात्रा करने पर ‘User Development Fee’ यानी (UDF) को मंजूरी दे सकती है.
एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर फीस
कैबिनेट (cabinet) से मंजूरी मिलते ही रेल यात्रियों से एयरपोर्ट पर लगने वाले UDF की तर्ज पर ही रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर भी लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में रेल यात्रियों को हर टिकट पर 10 से 40 रुपये तक यूजर डेवलपमेंट फीस (User Development Fee) देनी पड़ सकती है. सरकार ने नई दिल्ली, मुम्बई सीएसटी, जयपुर, नागपुर, अहमबदाबाद, हबीबगंज, चेन्नई, अमृतसर जैसे कई स्टेशनों को इस सूची में शामिल किया है. ऐसे मे यदि आप इन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने के लिए जाएंगे तो आपको ये UDF चुकाना होगा. सरकार ने पिछले साल 6 नवंबर को प्राइवेट स्टेशनों के लिए RFQ मंगाया था.