जयपुर। ‘यूनाइटेड किंगडम’ (UK) ने फेसबुक (Facebook) और गूगल (Google) जैसी कंपनियों पर निगरानी रखने के लिए एक नियामक संस्था (regulatory body) गठित करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नियामक संस्था अप्रैल तक बनने की संभावना है। इस कदम का उद्देश्य इस बात पर ध्यान देना है कि ये कंपनियां किस तरह से वैयक्तिक एडवर्टाइजिंग (personalised advertising) के लिए निजी डाटा (personal data) का इस्तेमाल कर रही हैं।
लोगों के पास अब विकल्प
बताया जाता है कि इसके लिए यूके की ‘कंप्टीशन और मार्केटिंग अथॉरिटी’ (Competition and Markets Authority) के तहत एक इकाई (unit) की स्थापना की जाएगी। ब्रिटेन ने कहा है कि लोगों के पास अब विकल्प होगा कि वे वैयक्तिक विज्ञापन (personalised advertising) देखना चाहते हैं अथवा नहीं।
Google Pay से मनी ट्रांसफर पर लगेगा चार्ज! देखिए कितना सच कितना झूठ