जयपुर। प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की कंपनी बर्गर किंग (Burger King India) ने शुक्रवार को अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। बर्गर किंग (Burger King) के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपए प्रति शेयर है। बर्गर किंग (Burger King) का IPO अगले महीने 2 दिसंबर को आने वाला है।
Burger King 810 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में
प्रस्तावित IPO के जरिए बर्गर किंग (Burger King) 810 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसमें 450 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी QSR Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी। प्राइस बैंड के अपर बैंड के मुताबिक, इसकी वैल्यू 360 करोड़ रुपए के करीब होती है।
कहां होगा Fund का इस्तेमाल
बर्गर किंग (Burger King) अपने इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपए जुटाने वाला है। कंपनी (Burger King) इस फंड का इस्तेमाल नए रेस्तरां खोलने और कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए करेगी। Burger King IPO से पहले पब्लिक मार्केट इनवेस्टर अमांसा इनवेस्टमेंट्स (Amansa Investments) से 92 करोड़ रुपए जुटाए हैं। अमांस को कंपनी ने 58.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किया था।