नई दिल्ली। जेसीबी इंडिया लिमिटेड (JCB India Limited) ने गुरुवार को घरेलू बाजार में उद्योग का पहला दोहरे इंजन वाला सीएनजी लोडर (CNG Loader) उतारा। मुख्य रूप से मिट्टी खोदने वाली यह मशीन मिट्टी या सामान ट्रक पर लोड करने का भी काम करती है, इसलिए इसे बेकहो लोडर कहा जाता है। नई पेश की गई डीजल और सीएनजी से चलने वाली इस मशीन का नाम जेसीबी 3 डीएक्स डीएफआई (JCB 3dx dfi) है। यह मशीन होमोजिनस चार्ज कम्प्रेशन इग्नीशन टेक्नालॉजी से लैस है।
नितिन गडकरी ने इस मशीन का किया लोकार्पण
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और माइक्रो, सूक्ष्म एवं मध्यम उपक्रमों मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस मशीन का लोकार्पण किया। जेसीबी इंडिया (JCB India) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शेट्टी (Deepak Shetty) ने कहा कि निर्माण उपकरणों के वाहन क्षेत्र में वैकल्पिक ईंधन का उपयोग एक महत्वपूर्ण कदम और बदलाव है। यह मशीन सीएनजी और डीजल के मिश्रण से चलती है, जिससे उत्सर्जन में कणों की मात्रा में काफी कमी आती है। इससे सीओटू या कार्बन डायऑक्साइड के उत्सर्जन में भी आनुपातिक कमी आती है।