नई दिल्ली। निर्माण उपकरण और हैवी मशीनरी (Heavy machinery company) बनाने वाली अग्रणी कंपनी सैनी इंडिया (Sany India) ने अपने भारत स्थित प्लांट से हाल ही में 15,000 मशीन निर्माण का आंकड़ा पार किया। कंपनी ने भारत व दक्षिण एशिया में 36 डीलरों और 150 से भी अधिक कस्टमर टच प्वाइंट के नेटवर्क का सफलतापूर्वक विस्तार किया है। सैनी इंडिया (Sany India) के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गर्ग (Deepak garg) ने कहा कि सैनी इंडिया (Sany India) ने पहली बार वर्ष 2009 में ठोस उपकरणों के साथ स्थानीय विनिर्माण की शुरुआत की थी और उस दिन से ही स्थानीकरण (लोकलाइजेशन) का प्रमुख उद्देश्य रहा है।
ट्रक क्रेन के 7 मॉडल भारत में निर्मित
ब्रांड (Sany India) ने 2014 में एक्सक्वेटर्स के सिर्फ तीन मॉडलों से एक्सक्वेटर्स के 16 मॉडल के निर्माण का एक लंबा सफर तय किया है। इसके साथ ही ट्रक क्रेन के 7 मॉडल भारत में निर्मित किए जा रहे हैं। कंपनी ने कंक्रीट उपकरण उत्पाद पोर्टफोलियो में लोकल बूम पंप्स, ट्रांजिट मिक्सर ट्रक और ट्रेलर पंप का भी स्थानीयकरण किया है। सैनी इंडिया (Sany India) भारतीय प्लांट में निर्माण उपकरण के लगभग 45 मॉडल बना रही है।