मुंबई. ऑडी की इलेक्ट्रिकली सिरीज की पहली कार ई.ट्रॉन जल्द ही लॉन्च होगी। जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी ऑडी की ये गाड़ी पूरी तरह इलेक्ट्रिकली पावर्ड सिरीज प्रॉडक्शन का मॉडल है। कंपनी सान फ्रांससिको में पहली बार अपने स्पोर्टी फुल साइज एसयूवी को दुनिया के सामने पेश करेगी। यह मॉडल रोजाना के इस्तेमाल हेतु उपयोगी है। इसके स्पोर्टी कैरेक्टर और ट्रांसवर्स डायनमिक्स का मुख्य कारक लो और सेंट्रल पोजिशन है जिस पर बैटरी सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है। यह वाहन को ऐसी रेंज देता है जो लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिए उपयुक्त है। ई.ट्रॉन रूट प्लानर में नैविगेशन करने पर जरूरी चार्जिंग पॉइंटों के साथ रूट दिखाई देता है। ऑडी ई.ट्रॉन का उत्पादन ब्रसेल्स स्थित कंपनी के सीओ 2 न्यूट्रल प्लांट की असैम्बली लाइन में हुआ है। यूरोपीय उपभोक्ताओं को इसकी प्रारंभिक डिलिवरी 2018 के आखिरी दिनों में होगी। जर्मनी में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की आरंभिक कीमत 79,900 यूरो है।
Tags audi e tron car audi electric car audi electric car suv hindi news of audi hindi samachar hindi samachar for audi
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …