जयपुर। मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने दीवाली पर राजस्थान में 1000 मोटरसाइकिल यूनिटों की आपूर्ति की। आपूर्ति की मोटरसाइकिल में क्लासिक 350 (Classic 350), बुलेट 350 (Bullet 350), हिमालयन (Himalayan), 650 ट्विंस (650 Twins) एवं हाल ही में लॉन्च की गई मीटियर 350 (Meteor 350) है। रॉयल एनफील्ड के कॉन्टैक्टलेस एवं डिजिटल अभियानों के चलते ब्रांड के लिए अब तक सबसे ज्यादा संख्या में बुकिंग हुईं।
मोटरसाइकिल के साथ एक्सेसरीज व परिधान भी
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की राजस्थान में इस माह 5 और स्टोर खोलने की योजना है। रॉयल एनफील्ड के पास अब राजस्थान में 45 डीलरशिप एवं 57 स्टूडियो स्टोर्स के साथ 102 सक्रिय स्टोर हैं। ये स्टोर इस डीलरशिप पर भारत में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की संपूर्ण श्रृंखला की सेल प्रस्तुत करेंगे, जिनमें मीटियर 350, 650 ट्विंस- इ इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी650, हिमालयन – द पर्पज़ बिल्ट टूरर, क्लासिक, बुलेट एवं थंडरबर्ड मॉडल हैं। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की एक्सेसरीज एवं परिधान भी मोटरसाइकिल प्रेमियों को उपलब्ध होंगे।
सर्विस ऑन व्हील्स एक कस्टमर-फे्रंडली अभियान
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का सर्विस ऑन व्हील्स एक कस्टमर-फें्रडली अभियान है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के द्वार पर मोटरसाइकिल सर्विसिंग का सुगम अनुभव प्रदान करना है। राजस्थान में 32 मोटरसाइकिल कोरोना महामारी के दौर में लॉन्च किए गए सर्विस ऑल व्हील्स अभियान के लिए लगाई गई हैं। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने प्रथम मोटरसाइकिल पर्सनलाईजेशन (Royal Enfield Motorcycle Personalization) सेवा भी प्रस्तुत की, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) मेक-इट-योर्स-एमआईवाई है। इस अभियान द्वारा उपभोक्ता अपनी मोटरसाइकिल खरीदते समय उसे पर्सनलाइज कर उसमें एक्सेसरी लगवा सकते हैं और उसे बिल्कुल अपने जैसा बना सकते हैं।