मुंबई। ऑनलाइन ऑर्डर (Online Food Order) के जरिए रेस्टोरेंट (Restaurant) से घर तक खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने रेस्टोरेंट्स को बड़ी राहत दी है. जोमेटो (Zomato) अब खाना पहुंचाने के एवज में रेस्टोरेंट से कोई कमीशन नहीं लेगी. इस योजना के तहत जोमैटो (Zomato) ने टेकअवे सर्विस (Takeaway Service) की शुरुआत की है. अब कस्टमर जोमैटो (Zomato) के ऐप से फूड ऑर्डर कर सकते हैं और खुद ही अपना ऑर्डर पिक कर सकते हैं.
‘अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं’
जोमैटो (Zomato) ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि खानपान कारोबार कोरोना वायरस महामारी (Corona virus Pandemic) के चलते शुरुआती झटके के बाद अब रफ्तार पकड़ रहा है, लेकिन अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं हुई है. ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, ‘अपनी पिछली कोविड-19 रिपोर्ट में हमने लिखा था कि किस तरह महामारी (Corona virus Pandemic) के कारण शुरुआती झटके के बाद खानपान आर्डर कारोबार जोरदार वापसी कर रहा है. आज हम कोविड-19 (Covid-19) से पहले के जीएमवी (सकल माल मूल्य) के मुकाबले 110 प्रतिशत पर हैं.’
ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म्स और कंटेंट प्रोवाइडर्स आएंगे MIB के दायरे में, अधिसूचना जारी