नई दिल्ली। हैल्थ टेक्नॉलॉजी में ग्लोबल लीडर रॉयल फिलिप्स (Global Leader Royal Philips) विश्व निमोनिया दिवस (World pneumonia day) के अवसर पर भारत के बच्चों में निमोनिया (Children pneumonia) के निदान व रोकथाम में मदद करने के अपने प्रयास मजबूत कर रहा है। फिलिप्स (Philips) के सीएसआर अभियान ‘हर सांस में जिंदगी के तहत भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया (Children pneumonia) के मामलों को रोकने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। ये प्रयास जागरुकता व ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन पर केंद्रित हैं।
देश में pneumonia के 5,14,714 मामले
कंपनी नॉन-प्रॉफिट संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन के साथ दो वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट ‘विश्वास (उम्मीद की किरण) पर काम कर रही है। इसका उद्देश्य सामाजिक एवं व्यवहारात्मक परिवर्तन, संचार व बच्चों में निमोनिया (pneumonia) के मामलों के नियंत्रण के लिए किफायती व अभिनव दृष्टिकोण प्रदान करना है। भारत में निमोनिया (pneumonia) 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत का एक मुख्य कारण है। अप्रेल 2019 से मार्च 2020 के बीच देश में निमोनिया (pneumonia) के 5,14,714 मामले दर्ज हुए, जबकि स्वास्थ्य केंद्रों में 14,45,587 बच्चे सांस की नली के संक्रमण के चलते भर्ती हुए।