मुंबई। फैंटेसी स्पोट्र्स प्लेटफॉर्म स्पोट्र्जएक्सचेंज (SportExchange) ने क्रिकेट प्रेमियों को फैंटेसी स्पोट्र्स का जबरदस्त अनुभव प्रदान करने के लिए स्पोट्र्जएक्सचेंज एप (SportExchange app) को लॉन्च किया है। यह एप (SportExchange app) क्रिकेट प्रेमियों को इस खेल के प्रति अपने जुनून और प्यार के साथ-साथ अपने स्किल्स एवं स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करते हुए नकद पैसे जीतने का मौका देता है।
गेम खेलने का विकल्प
स्पोट्र्जएक्सचेंज (SportExchange) के फाउंडर हरि नारायण ने कहा कि स्पोट्र्जएक्सचेंज एप (SportExchange app) को क्रिकेट को पसंद करने वाले सभी लोगों के डिजाइन किया गया है और इसमें यूजर्स की गेमिंग से जुड़ी अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। इसमें यूजर्स को अलग-अलग स्किल लेवल यानी बिगिनर, इंटरमीडिएट या एक्सपर्ट लेवल के आधार पर गेम खेलने का विकल्प मिलता है। एप पर टीम पोर्टफोलियो जैसे कई बेमिसाल फीचर्स भी उपलब्ध हैं, जहां यूजर्स अपने पसंदीदा 11 खिलाडिय़ों का चयन करने के साथ-साथ अपने स्टार खिलाडिय़ों के तीन यूनिट्स तक का चयन सकते हैं।
गहलोत ने दिये पटाखों के विक्रय एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने के निर्देश