मंगलवार, अप्रैल 08 2025 | 05:52:44 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अंकित टंडन ओयो के ग्लोबल चीफ बिजनेस ऑफिसर
Ankit Tandon Oyo's Global Chief Business Officer

अंकित टंडन ओयो के ग्लोबल चीफ बिजनेस ऑफिसर

जयपुर। ओयो होटल्स एंड होम्स (OYO Hotels and homes) ने अंकित टंडन (Ankit Tandon) को ओयो होटल्स एंड होम्स (OYO Hotels and homes) के ग्लोबल चीफ  बिजनेस ऑफिसर बनाने की घोषणा की है। यह कंपनी के नेतृत्व की बेंच को मजबूत करने और कंपनी के निरंतर विकास को सुनिश्चित करने के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उठाया गया कदम है। मूल रूप से जयपुर के रहने वाले अंकित 2016 से ओयो (OYO Hotels and homes) के सीएक्सओ नेतृत्व टीम का हिस्सा है और अपनी नई भूमिका में ओयो के ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज और बिजनेस परफॉर्मेंस मैनेजमेंट टीमों के सेटअप का नेतृत्व करेंगे।

अक्टूबर 2019 से जीपीएमओ की जिम्मेदारी संभाल रहे

अंकित के लिए यह जिम्मेदारी ग्लोबल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिस (जीपीएमओ) की जिम्मेदारियों के अतिरिक्त होगी। वह अक्टूबर 2019 से जीपीएमओ OYO Hotels and homes की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज की भूमिका प्रक्रियाओं में टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने और संगठन में वित्त, कानूनी और मानव संसाधन टीमों में दक्षता प्रदान करने की होगी, जबकि बिजनेस परफॉरमेंस मैनेजमेंट (बीपीएम) टीम मार्किट के सीईओ और उनकी टीमों के साथ मिलकर काम करेगी।

ओयो होटल ने यूनिलीवर के साथ किया समझौता

Check Also

Korean diagnostics company Boditech sets up factory in Reliance's Met City

रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री

गुरुग्राम. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के झझर जिले में स्थित, मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (मेट सिटी) में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *