जयपुर। इंडस टॉवर्स (Indus Towers) ने लॉकडाउन एवं इसके बाद के महीनों में राजस्थान में लगातार काम किया है और औसतन 99.95 फीसदी का अपटाईम सुनिश्चित किया है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन करते हुए इंडस टॉवर्स (Indus Towers) ने 8163 मोबाइल टॉवर्स और 15533 टेनेन्सीज के संचालन तथा खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान राज्य में सजह कनक्टिविटी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शहर और गांव इंटरनेट कनेक्टिविटी से लाभान्वित
मेजर विशाल एस रघुवंशी, सीसीईओ- राजस्थान ने कहा, कोविड-19 महामारी ने दूरसंचार की सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण क्षमता पर रोशनी डाली है, जिसके चलते देश के शहर और गांव इंटरनेट कनेक्टिविटी से लाभान्वित हो रहे हैं।
गहलोत ने दिये पटाखों के विक्रय एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने के निर्देश