नई दिल्ली। देश में कोरोना से संकट (Corona Crisis) में फंसी अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आती दिख रही है. फरवरी के बाद देश में पहली बार GST संग्रह के आंकड़े ने एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रविवार को यह जानकारी दी. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार ने अक्टूबर में कुल एक लाख 5 हजार 155 करोड़ रुपये का GST हासिल किया. इनमें CGST का हिस्सा 19,193 करोड़ रुपये, SGST का हिस्सा 5,411 करोड़ रुपये, IGST का हिस्सा 52,540 करोड़ रुपये रहा.
जीएसटी संग्रह अक्टूबर महीने की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक
सरकार के मुताबिक अक्टूबर 2020 में जीएसटी संग्रह (GST Collection) पिछले साल के अक्टूबर महीने की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक रहा है. अक्टूबर, 2019 में जीएसटी संग्रह (GST Collection) 95,379 करोड़ रुपये रहा था. बता दें कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जीएसटी संग्रह (GST Collection) का आंकड़ा लगातार कई महीने तक एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे रहा था.
GST रिटर्न नहीं फाइल करने पर अब प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट हो सकता है फ्रीज