कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bangal) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि नवंबर में होने वाला कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival) अब अगले साल जनवरी में आयोजित किया जाएगा। ममता (CM Mamta Banarji) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ये जानकारी सभी को दी है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री से बातचीत करने के बाद ये अहम फैसला लिया गया है।
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जनवरी के लिए स्थगित
ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) ने ट्वीट किया ‘वैश्विक फिल्म इंडस्ट्री की सहमति के बाद मैं सभी सिने प्रेमियों को ये बताना चाहती हूं कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival) अब अगले साल जनवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है।
8 से 15 जनवरी के बीच आयोजित Kolkata International Film Festival
अब यह 8 से 15 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। चलिए तैयारियां शुरू कीजिए।’ अब ममता बनर्जी का ये ट्वीट कई सिनेमा प्रेमियों के चेहरे पर मायूसी ले आया है। हर साल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival) का इंताजर बेसब्री से किया जाता है, लेकिन अब कोरोना (Corona Pandemic) की वजह से इसे भी स्थगित कर दिया गया है।
महिनों पहले से लोग करते हैं इंतजार
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival) का इंतजार लोग महीनों पहले से करने लगते हैं। इस फेस्टिवल में सिनेमा जगत की कई बेहतरीन फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता है। इसमें कई बड़ी फिल्मी हस्तियां शामिल होती हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे बड़े कलाकार भी इस फेस्टिवल में शिरकत करते हैं।
हर तरह की फिल्मों की प्रदर्शनी
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival) की खासियत ही ये रही है कि यहां पर हर तरह की फिल्मों की प्रदर्शनी लगती है। कई बड़ी इंटरनेशनल फिल्मों को रिलीज किया जाता है। इस साल तो बताया जा रहा था कि पंकज त्रिपाठी की लाली (Pankaj Tripathi Movie LALI) को भी इस फेस्टिवल में रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन अब इस कार्यक्रम के लिए कुछ और महीने इंतजार करना पड़ेगा।