नई दिल्ली। प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लैटफार्म फोनपे (PhonePe) ने डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को सुरक्षित बनाने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। यह अभियान, दशहरा के मौके पर शुरू किया जा रहा है, जो कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
डिजिटल पेमेंट के दौरान खतरो के बारे में बताया
फोनपे के फ्रॉड प्रिवेंशन डिपार्टमेंट के हेड अनुज भंसाली ने बताया कि इस अभियान में, रावण के 10 चेहरों का रचनात्मक इस्तेमाल करते हुए, डिजिटल पेमेंट के दौरान सामने आने वाले 10 खतरो के बारे में बताया गया है। अभियान में 15 सेकंड वाले 10 छोटे ऐनिमेशन वीडियो हैं।