जयपुर। कैंटाबिल रीटेल इण्डिया लिमिटेड (Cantabile Retail India Limited) ने राज्य में विस्तार करते हुए शुक्रवार को निवारू रोड़, झोटवाड़ा में नए स्टोर की शुरुआत की। नया स्टोर 1000 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला है और पुरूषों के लिए फॉर्मल-वियर, पार्टीवियर, कैजुअल और अल्ट्रा-कैजुअल परिधानों की Complete रेंज पेश की गई है।
कोरोना की गाइडलाइन मानी जा रही
कैंटाबिल रीटेल इण्डिया (Cantabile Retail India Limited) के डायरेक्टर दीपक बंसल (Deepak bansal) ने बताया कि मौजूदा महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए ब्राण्ड ने स्टाफ और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की शुरूआत की है। स्टोर में काम करने वाले स्टाफ के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है, उनके तापमान की रोजाना जांच की जाती है। स्टोर में निर्धारित संख्या में उपभोक्ताओं को आने की अनुमति दी जाती है। वर्तमान में कैंटाबिल के 17 राज्यों में 300 से अधिक स्टोर्स हैं और कंपनी ने 2020 के अंत तक दूसरे और तीसरे स्तर के बाजारों में नए स्टोर खोलने की योजना भी बनाई है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 338 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया।