शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:57:35 PM
Breaking News
Home / बाजार / घर में शुरू किया था बिस्किट बनाना, आ रहा 550 करोड़ का IPO
Started making biscuits at home, IPO worth 550 crores coming

घर में शुरू किया था बिस्किट बनाना, आ रहा 550 करोड़ का IPO

जयपुर। मिसेज रजनी ​बेक्टर्स (Mrs. Rajni Bectors) की कहानी प्रेरित करने वाली है. वह देश के बंटवारे के समय 1948 में भारत आईं. बेकरी में रुचि होने की वजह से बिस्किट का कारोबार शुरू किया. आज उनकी कंपनी 550 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) (SEBI) ने मिसेज बेक्टर्स के 550 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) लाने की योजना को मंजूरी दे दी है.

978 में उन्होंने अपने घर में बिस्किट बनाना शुरू

रजनी बेक्टर (Mrs. Rajni Bectors) का जन्म 1940 में अविभाजित भारत के कराची शहर में हुआ था, लेकिन बाद में उनकी पढ़ाई लिखाई लाहौर में हुई. बंटवारे के समय वे अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से भारत आ गईं. उनका परिवार दिल्ली में सेटल हो गया. उन्होंने दिल्ली में ग्रेजुएशन किया और उनकी शादी लुधियाना के एक कारोबारी के यहां हो गई. वहीं 1978 में उन्होंने अपने घर में बिस्किट बनाना शुरू किया और बाद में आइसक्रीम का भी कारोबार शुरू किया.

एलआईसी के आईपीओ की तैयारी शुरू

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *