जयपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) राजस्थान को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, जयपुर द्वारा एफएसएफएस स्कीम के तहत एनसीसी यूनिट का आंवटन किया गया है। एनसीसी यूनिट (NCC Unit) को 80 सीटें आंवटित की गई है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा। एनसीसी सशस्त्र बलो का यूथ विंग है और यह दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठनें में से एक है। इसमें स्कूल, हाई स्कूल, कॉलेज स्तर पर अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर प्रशिक्षित किया जाता है। इससे युवा फौज और सशस्त्र बलों में अपना करियर चुनने के लिए प्रेरित होंगे।
एनसीसी कैडिट को भर्तियों में भी बोनस अंकों के आधार पर वरीयता
एनसीसी में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस तरह से तैयार किया जाता है कि आप भविष्य में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके। एनसीसी कैडिट को भारत और राज्य सरकार की होने वाली भर्तियों में भी बोनस अंकों के आधार पर वरीयता दी जाती है। एनसीसी कैडिट के लिए अलग से रिजर्व सीट होती है जहां केवल मेडिकल और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाता है। गौरतलब है कि एनसीसी में उत्तीर्ण होने पर कैडिट को ‘ए’ ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण-पत्र प्रदान जाता है। एनसीसी कैडेट्स को केन्द्रीय और राज्य स्तरीय रिक्रूमेंट प्रोसेस में बोनस अंकों के साथ प्राथमिकता दी जाती है।
एनआईआरएफ 2020 यूनिवर्सिटी रैकिंग में एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन