नई दिल्ली। बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो (Bike Taxi Rapido) ने 10 राज्यों के 14 शहरों में रैपिडो ऑटो सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। इस सेवा द्वारा यात्री अपने घर बैठे ही अपने दैनिक आवागमन के लिए ऑटो बुक कर सकेंगे। रैपिडो का उद्देश्य ऑटो ड्राइवर्स एवं ग्राहकों के लिए प्रस्तुत की जाने वाली सेवाओं के मूल्य में मानकीकरण लेकर आना है। रैपिडो (Bike Taxi Rapido) के को-फाउंडर अराविंद संका ने कहा कि ऑटो कोविड-19 (Covid-19) की महामारी के बाद बाइक टैक्सी के बाद आवागमन का दूसरा सबसे पसंदीदा माध्यम बन गए हैं।
50 शहरों में विस्तार करने की योजना
ऑटो सेवा उद्योग काफी ज्यादा विस्तृत है, लेकिन इसका केवल 5 प्रतिशत बाजार ही इस समय ऑनलाइन है। यह सेवा मीटर मूल्य एवं अतिरिक्त न्यूनतम सुविधा शुल्क पर उपलब्ध
होगी। कंपनी 2020 के अंत तक अपनी ऑटो सेवाओं का विस्तार 50 शहरों में करने की योजना बना रही है। यह लॉन्च का पहला चरण है और रैपिडो (Bike Taxi Rapido) के प्लेटफॉर्म पर अभी तक 20,000 ऑटो कप्तान (ड्राईवर-पार्टनर) जुड़ चुके हैं।