शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:58:49 AM
Breaking News
Home / बाजार / जेट एयरवेज के कर्मियों में जगी उम्मीद
Jet Airways personnel raised hope

जेट एयरवेज के कर्मियों में जगी उम्मीद

मुंबई। नवरात्रि का पहला दिन जेट एयरवेज (Jet Airways) के बचे-खुचे 4,000 कर्मचारियों के लिए खुशी का संदेश लेकर आया। बंद हो चुकी इस विमानन कंपनी के कर्जदाताओं की समिति द्वारा कालरॉक-मारुति लाल जालान समूह द्वारा पेश समाधान योजना पर मुहर लगाए जाने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौडऩा स्वाभाविक ही है।

18 महीनों से मुश्किल दौर

इस पर अपनी प्रतिक्रिया में जेट एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित केलकर ने कहा, ‘जेट एयरवेज (Jet Airways) का परिचालन बंद होने के बाद पिछले 18 महीनों से इसके कर्मचारी मुश्किल दौर और वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। अब आखिरकार उम्मीद की किरण जगी है। हमें आशा है कि सरकार के प्रयासों से जेट एयरवेज (Jet Airways) दोबारा शुरू करने की योजना में तेजी लाई जाएगी।’

…जेट एयरवेज दिवालिया हुई थी

पिछले वर्ष जून में जब जेट एयरवेज (Jet Airways) दिवालिया हुई थी तो उस वक्त इसके कर्मचारियों की तादाद 8,000 थी, जो अब कम होकर करीब 4,000 रह गई है। कंपनी के करीब 175 कर्मचारियों की एक टीम पिछले वर्ष से काम कर रही है। इस टीम में चार वरिष्ठ कार्याधिकारी- मुख्य रणनीतिक अधिकारी राजेश प्रसाद, विधि प्रमुख गौतम आचार्य, उपाध्यक्ष (नियोजन) एंटनी डीसा और महाप्रबंधक (एमआईएस) फरजाद पटरावाला- शामिल हैं। ये अधिकारी जेट की वापसी के लिए समाधान पेशेवरों के साथ लगातार काम करते रहे हैं।

 जेट एयरवेज दोबारा उड़ान भर पाएगी

कर्मचारी सहित जेट (Jet Airways) से जुड़े सभी पक्ष स्वाभाविक तौर पर शनिवार को हुई प्रगति से बहुत खुश हैं। जेट के चालक दल संघ का प्रतिनिधित्व करने वाली निधि चाफेलकर ने कहा, ‘हमने विमानन कंपनी को संकट से निकालने और कर्मचारियों के बकाया के लिए कड़ी मेहनत की है। अब हमें इस बात से बहुत खुशी हो रही है कि जेट एयरवेज दोबारा उड़ान भर पाएगी।’ इसमें कोई शक नहीं कि जेट एयरवेज (Jet Airways) के कर्मचारी उत्साह से लबरेज हैं, लेकिन कुछ लोगों के मन में भय बना हुआ है। इसकी वजह यह है कि कर्जदाताओं ने समाधान प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है, लेकिन इस पर अब भी कई मंजूरी और सरकार के समर्थन की दरकार होगी।

जेट एयरवेज के आएंगे अच्छे दिन

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *