सोमवार, नवंबर 25 2024 | 09:07:54 AM
Breaking News
Home / बाजार / शेयर बाजार में तेजी पर लगा विराम : सेंसेक्स 1,066 अंक व निफ्टी 290.70 अंक लुढ़का
Stock market boom stops: Sensex drops 1,066 points and Nifty 290.70 points

शेयर बाजार में तेजी पर लगा विराम : सेंसेक्स 1,066 अंक व निफ्टी 290.70 अंक लुढ़का

मुंबई। वैश्विक बाजारों में चौतरफा लिवाली के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों (Share Market) में पिछले 10 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा और सेंसेक्स 1,066.33 अंक लुढ़क गया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,066.33 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,728.41 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 290.70 अंक यानी 2.43 प्रतिशत टूटकर 11,680.35 अंक पर बंद हुआ।

सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) रही। इसमें करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आयी। उसके बाद टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा। एशियन पेंट्स एकमात्र शेयर है, जो लाभ में रहा। आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘एशिया के अन्य बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुला। प्रोत्साहन संबंधी चिंता के बीच दुनिया के अन्य बाजारों में गिरावट रही।’

दोपहर के बाद बाजार में और गिरावट आयी

आईटी, प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में शुरूआत में बिकवाली देखी गयी। बाद में बैंक, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) समेत दूसरे क्षेत्रों में यह स्थिति देखने को मिली। उन्होंने कहा, ‘बिकवाली का प्रमुख कारण यूरोपीय बाजारों से आयी नकारात्मक खबरें हैं।’ एक तरफ प्रोत्साहनों को लेकर उम्मीदें कमजोर हुई और दूसरी तरफ कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कुछ शहरों में फिर से ‘लॉकडाउन’ से बाजार में गिरावट रही।

दशक के उच्च स्तर पर बाजार का मूल्यांकन… दलाल पथ भी हैरान

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *