सोमवार, नवंबर 25 2024 | 03:16:46 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / 40 करोड़ ग्राहकों वाली पहली टेलिकॉम कंपनी बनी रिलायंस
Reliance becomes first telecom company with 400 million subscribers

40 करोड़ ग्राहकों वाली पहली टेलिकॉम कंपनी बनी रिलायंस

मुंबई। रिलायंस जियो (Reliance JIO telecom company) ने एक बार फिर से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों (Telecom company) को पछाड़ दिया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance JIO) देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जानकारी टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आई है। बता दें कि रिलांयस जियो ने जुलाई में 35 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े थे। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) (ट्राई) के मुताबिक, देश में जुलाई महीने में टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस बढ़ कर 116.4 करोड़ हो गया, जो जून में 116 करोड़ था।

कितनी है रिलांयस जियो की हिस्सेदारी

ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो की इस वक्त देश के मोबाइल मार्केट में 35.03 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके 40,08,03,819 सब्सक्राइबर्स हैं। भारती एयरटेल ने जुलाई में 32.6 लाख और बीएसएनल ने 3.88 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vodaphone IDEA) (वीआई) से 37 लाख ग्राहक हट गए। एमटीएनएल (एमटीएनएल) से भी जुलाई में 5,457 ग्राहकों ने नाता तोड़ लिया।

मोबाइल कनेक्शन 114.4 करोड़ हुए

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) (ट्राई) की मंथली सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शन बढ़कर 114.4 करोड़ हो गए। जून में इनकी संख्या 114 करोड़ थी। इस दौरान शहरी कनेक्शन की संख्या 61.9 करोड़ और ग्रामीण कनेक्शन की संख्या 52.1 करोड़ रही।

रिलायंस की फाइबर कंपनी लाएगी इनविट

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *