नई दिल्ली। आईआईटी जेईई (IIT JEE) और एनईईटी परीक्षा (NEET Exam) की तैयारी के लिए अग्रणी संस्थान विद्यामंदिर क्लासेस (Vidyamandir Clases) के लिए सितंबर में जेईई 2020 एडवांस्स (JEE 2020 Advanced) और मेन्स (JEE Mains) के उत्कृष्ट परिणाम आए है। अब तक विद्यामंदिर (Vidyamandir Clases) के 17,000 से अधिक विद्यार्थी आईआईटी का सपना पूरा कर चुके हैं। इस बार टॉप 100 में 5 विद्यामंदिर के छात्र थे। जेईई एडवांस 2020 (JEE 2020 Advanced) में 4 जोन के टॉपरों (पूर्व) में एक विद्यामंदिर(Vidyamandir Clases) का विद्यार्थी था। जेईई मेन्स से लेकर एडवांस तक सर्वाधिक चयन दर वीएमसी (VMC) के छात्रों ने दर्ज की।
52 छात्रों ने 99.9 पर्सेंटाइल अंक किए प्राप्त
विद्यामंदिर क्लासेस (Vidyamandir Clases) के संस्थापक बृजमोहन (Brijmohan) ने बताया कि वीएमसी (VMC) के छात्रों ने जेईई मेन 2020 ((JEE main 2020) में अन्य साथियों से बेहतर प्रदर्शन किया। इसके परिणामों की घोषणा 11 सितंबर, 2020 को की गई थी। टॉप 10 में 3 वीएमसी (VMC) के छात्र थे। इसी तरह 24 में 4 वीएमसी (VMC) के छात्र थे, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। विद्यामंदिर (Vidyamandir Clases) के 5 छात्र दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और जम्मू-कश्मीर राज्य के टॉपर थे। इन परिणामों के साथ कुल मिलाकर 52 छात्रों ने 99.9 पर्सेंटाइल या ज्यादा अंक प्राप्त किए और 351 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल या ज्यादा अंक प्राप्त किए।