नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारतीय बाजार में अपनी नई ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लोस्टर (Premium SUV Gloster) लॉन्च की, जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपए है। कंपनी के अध्यक्ष राजीव चाबा (Rajiv Chaba) ने कहा कि एलिगेंट डिजाइन और आकर्षक एवं अत्याधुनिक फीचर से लैस यह प्रीमियम एसयूवी (Premium SUV Gloster) 4 इंटेंसिव वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी शामिल है।
Premium SUV Gloster Price एक्स शोरूम 35.38 लाख रुपए
Premium SUV Gloster 6-सीटर और 7-सीटर, टू-व्हीलड्राइव और फोर-व्हीलड्राइव तथा ट्वन टर्बोचार्जड डीजल इंजन के साथ दो इंजन विकल्प शामिल हैं। दिल्ली में एक्स शोरूम 35.38 लाख रुपए कीमत वाला सेवीट्रिम अपने ऑटोनॉमस लेवल 1 फीचरों एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी Breking और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल भी शामिल हैं।