नई दिल्ली। फिनटेक ऋण प्रदाता कंपनी आये फाइनेंस (AAy finance) ने 2015 में राजस्थान ऑपरेशंस की शुरुआत की और तब से राज्य में जमीनी स्तर पर कारोबार कर रहे लाखों कारोबारियों को विकास के लिए कस्टमाइज बिजनेस लोन प्रदान किया है। कंपनी की राजस्थान में 16 और पूरे भारत में 173 शाखाएं हैं और इसमें 3200 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। अपनी स्थापना के बाद से आये फाइनेंस आये फाइनेंस (AAy finance) ने 2.30 लाख से अधिक माइक्रो एंटरप्राइजेस को 3000 करोड़ रुपए से अधिक के बिजनेस लोन प्रदान किए हैं।
सेग्मेंट को लोन देना शुरू
देशभर के माइक्रो एंटरप्राइजेस को फंड्स का निरंतर फ्लो उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, खासकर फेस्टिव सीजन के दौरान, प्रमुख एमएसएमई लैंडर ने अब उस सेग्मेंट को लोन देना शुरू कर दिया है, जिसे औपचारिक रूप से लोन देने वाले चैनलों ने नजर अंदाज किया था। आये फाइनेंस (AAy finance) के प्रबंध निदेशक संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने सेग्मेंट में लैंडिंग दोबारा शुरू करने के अवसर पर कहा कि एमएसएमई महामारी और उसकी वजह से आर्थिक माहौल में आए व्यवधानों के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।